फिर एक बार पिया के नाम की मेहँदी रचाती नजर आई दलजीत कौर, हथेली पर दिखाई अपनी लाइफ स्टोरी

0
29

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर जल्द ही फिर एक बार शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं कुछ हफ्तों पहले अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये सबको अपने रिश्ते की खबर देते हुए दलजीत ने अपने पार्टनर का खुलासा किया था। और अब एक्ट्रेस उनसे शादी करने को भी तैयार हैं। बता दे कि उनकी शादी की सभी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, जिसकी कुछ झलकियाँ सोशल मीडिया के जरिये फैंस को भी दिखाई गई है। हाल ही में दलजीत की बैचलर पार्टी की तस्वीरें सामने आई थी जिसपर फैंस ने उन्हें नए जीवन के लिए काफी शुभकामनाये दी थी। अब उनकी मेहंदी फंक्शन से जुडी कई तस्वीरें भी सामने आ गई हैं। जैसा की सभी जानते भी हैं कि, दलजीत कौर टेलीविजन इंडस्ट्री की बेहद फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं। उन्होंने कुलवधू और इस प्यार को क्या नाम दूं जैसे कई हिट शोज में काम कर घर-घर में अपनी पहचान बनाई है। दलजीत एक एक्ट्रेस होने के साथ ही बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट रहे शालीन भनोट की एक्स वाइफ भी हैं जिनके साथ उनका रिश्ता मात्र 4 साल में ही दम तोड़ गया। लेकिन अब वह अपनी जिंदगी की एक नई शुरुआत करने जा रही हैं, जिसके लिए उनके फैंस और फ्रेंड्स ने उन्हें ढेरों बधाई दी है। लेकिन साथ ही आपको बता दे कि दलजीत फिर एक बार 40 उम्र में दुल्हन बनने जा रही हैं। 18 मार्च को वह बिजनेस मैन निखिल पटेल संग शादी के सात फेरे लेती नजर आएँगी। कई सारी तस्वीरों के बाद अब दलजीत की मेहंदी की तस्वीर भी सामने आई हैं, जो कि अपने आप में काफी खास बताई जा रही हैं। दरअसल, मेहंदी डिजाइन में उन्होंने पूरी अपनी लाइफ स्टोरी को बयां किया है जोकि बेहद खास तरीका और उनका अब तक का लाइफ स्टोरी बयां करता हैं। एक्ट्रेस ने एक हाथ में अपनी और दूसरे हाथ में होने वाले दूल्हे यानी कि निखिल पटेल की कहानी को डिजाइन के जरिये बताया है। उन्होंने बताया कि निखिल की स्टोरी तो ट्रैवलिंग पर शुरू और उसी पर खत्म होती है। तो वही एक्ट्रेस दलजीत ने अपने लिए बताया कि वह काफी लकी हैं, जो जिंदगी में उन्हें दोबारा प्यारा करने का मौका नसीब हुआ हैं।
जी हाँ…! न सिर्फ दलजीत बल्कि उनके होने वाले हस्बैंड निखिल पटेल भी दूसरी बार दूल्हा बनने जा रहे हैं। उन्हें भी अपने जिन्दगी में दोबारा प्यार करने का मौका नसीब हो पाया हैं। वह एक यूके बेस्ड बिजनेस मैन हैं और साथ ही अपनी दो बेटियों के पिता भी हैं। वह वर्तमान में केन्या के नैरोबी में काम करते हैं। जबकि, खुद दलजीत भी एक बेटे की मां हैं। शादी के बाद दलजीत बेटे संग विदेश में शिफ्ट हो जाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here