Follow Us

बूंदी के डॉक्टर कर्मचारियों द्वारा एस्केड योजना अंतर्गत जिला स्तरीय एक दिवसीय पशु पालक जागरूकता शिविर का आयोजन

राजस्थान सरकार की ओर से पशुपालन विभाग बूंदी के डॉक्टर कर्मचारियों द्वारा एस्केड योजना अंतर्गत जिला स्तरीय एक दिवसीय पशु पालक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

बून्दी 10 फरवरी 2023 को राजस्थान सरकार के निर्देशों पर जिला पशुपालन विभाग बूंदी की ओर से एस्केड योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय एक दिवसीय पशु पालक जागरूकता शिविर का पशुपालक सभागार भवन में आयोजित किया गया! पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ केएल युगल व संयुक्त उपनिदेशक डॉ ओपी मीणा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के पशुपालक किसानों को आधुनिक तरीके से पशु पालन करने से कई फायदे होंगे ! तथा किसानों को अपने अपने पशुओं को समय समय पर टीकाकरण करवाना चाहिए! जिससे उनको बीमारियों से बचाया जा सके! और प्रत्येक पशुपालक को अपने पशुओ का राज्य सरकार की बीमा योजना में बीमा करवाना चाहिए! जिससे पशु की मृत्यु होने पर किसान को मुआवजे के रूप में बीमा राशि मिल सके! तथा किसानों को आधुनिक तरीके से नए किस्म के पशु पालन करना चाहिए ! पता बीमारियों से बचाव के लिए निकटतम उप स्वास्थ्य पशुपालक केंद्रों पर जाकर समय-समय पर पशु उपचार की दवाइयां लेना चाहिए! राज्य सरकार द्वारा 1 अप्रैल 2023 के बाद में प्रत्येक पशु पालक के पशु का बीमा करवाना अनिवार्य किया जाए गया है तथा राज्य सरकार द्वारा पशुपालकों के लिए अनेकों प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है मगर पशुपालकों के जागरूकता के अभाव में सरकार की योजनाओं का फायदा नहीं उठा पाते हैं इस कैंप में दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों से किसान पशु पालक आकर गाय पशुओं में होने वाली बीमारियों एवं उपचार से संबंधित जानकारियां प्राप्त की! तथा इस प्रकार कैंप प्रत्येक ब्लॉक वाइज केंद्रों पर समय-समय पर आयोजित कर अधिक से अधिक किसानों को जानकारियां दी जाएगी!डॉ पंकज गुप्ता ने लैब स्लाइड टेस्ट किट के माध्यम से जानवरों पशु में होने वाली बीमारियों का पता लगाने से संबंधित जानकारी भी साझा की ! तथा इस कैंप कार्यशाला के दौरान वरिष्ठ डॉ शंकर लाल मीणा,डॉ राजीव सिंहा, डॉ सतीश शर्मा व ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए किसान लोग मौजूद रहे!

संवाददाता@ पुरुषोत्तम बून्दी

Leave a Comment