Follow Us

बहराइच के नटराज संस्थान में जन सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रम किया

बहराइच के नटराज संस्थान में आयोजित किया कार्यक्रम लता मंगेशकर जी की पहली पुण्यतिथि पर एक भजन संध्या का आयोजन किया गया,उपरोक्त कार्यक्रम को नटराज संस्थान में आयोजित किया गया इस आयोजन में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत समरसता प्रमुख श्रीमान राजकिशोर जी भाई मुख्य अतिथि के रूप में आए एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में बनारस घराने के गायक श्री अजय शर्मा जी म्यूजिक टीचर नवोदय विद्यालय बहराइच उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुवात बसुरी वादक संदीप मिश्र ने की , फिर तान्या पूरी ने लता जी को समर्पित अपनी प्रस्तुति दी, 9 साल की अन्वेषा एवं 11 साल की शमाभवी ने ए मेरे वतन के लोगो का के पूरी महफिल अपने नाम कर दी, मशहूर गायक सोनू रस्तोगी एवं नटराज संस्थान के मुनिराज ने लता जी को समर्पित अपनी प्रस्तुति दी अंत बनारस घराने से आए श्री अजय शर्मा जी ने अपनी कुछ मीठी यादों के साथ लता जी को याद किया एवं सबका मन मोह देने वाले भजनों से अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया । कार्यक्रम को संबोधित करते राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत समरसता प्रमुख जी ने लता जी की अद्भुत संगीतमय यात्रा को याद किया उन्होंने बताया कि बचपन से मैंने लता जी गीतों को सुन ,उन्होंने जिस भी गीत को गाया वो अमर हो गया, देश भक्ति गीत गाए तो देश के हर वर्ग को देश भक्ति में पिरोया, उनसे प्रेरणा लेने आज के नौजवानों को ऐसे ही बनाना चाहिए भारतरत्न रही लता जी अपने गीतों के साथ अमर हो गई। अंत में उन्होंने संस्थान को बधाई दी की जन सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास संस्थान हर मौके पर साहित्यक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम से लोगो को हमेशा जोड़ता आया है और आगे भी ऐसे ही समाज को जागृत करने करने का कार्य करती रहे मैं अपनी शुभकामनाएं देता हूं। संस्थान के अध्यक्ष जसवीर सिंह ने भी सभी को संबोधित किया एवं लता जी महान कार्य को याद किया और कहा कि समाज में लता जी तो कोई नही बन सकता परंतु उनसे प्रेरणा लेते हुए हमे भी उन्हे कदमों पर चलना चाहिए और कुछ ऐसे कार्य करना चाहिए जिससे देश क्या अपितु विदेशो में भी देश का रोशन हो। अंत में जगदीश केसरी जी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। संस्थान की तरफ से अध्यक्ष जसवीर सिंह, उपाध्यक्ष श्रीमती श्रद्धा पांडेय, प्रबंधक जगदीश केसरी, सचिव गौरव शर्मा, उप सचिव विभा श्री, कोषाध्यक्ष बृजेन्द्र कुमार पांडेय सयोजक पंकज कुमार, सदस्य नंदिनी पांडे, मुनिराज, तान्या पूरी, सोनू रस्तोगी, आदर्श त्रिवेदी तबला वादक , जिला समरसता प्रमुख रजनीश शुक्ला, अन्वेषा , शांभवी, अजय शर्मा जी आदि लोग मौजूद रहे|

Indian tv news ब्यूरो चीफ जितेंद्र बहादुर

Leave a Comment