मंदिर कमेटी ठेवकर पालीधार के सौजन्य से सत्यनारायण व्रत कथा का आयोजन

0
25

शिमला जिला के दूरदराज क्षेत्र धरोगड़ा के डमोग में मंदिर कमेटी पालीथार के सौजन्य से मंदिर प्रांगण में सत्यनारायण व्रत कथा का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने कथा श्रवण का आनंद लिया।इस अवसर पर उपस्थित लोगों के लिए मंदिर कमेटी द्वारा भंडारे का आयोजन भी किया गया। क्षेत्र के सुप्रसिद्ध कथावाचक एवं कर्मकांड विशेषज्ञ वीरेंद्र शर्मा ने सत्यनारायण कथा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्कंद पुराण के रेवा खंड में भगवान श्री सत्यनारायण कथा का उल्लेख किया गया है। यह कथा सभी प्रकार के मनोरथ पूर्ण करने वाली अनेक दृष्टि से अपनी उपयोगिता सिद्ध करती है। यह कथा समाज के सभी वर्गों को सत्यव्रत की शिक्षा देती है। भगवान श्री सत्यनारायण की व्रत कथा आस्थावान हिंदू धर्मावलंबियों के लिए जानी-मानी कथा है। उनके अनुसार शास्त्रों में कहा गया है कि सत्यनारायण व्रत कथा करने से हजारों साल तक किए गए यज्ञ के बराबर फल मिलता है तथा सभी संकटों से छुटकारा मिल जाता है। सत्यनारायण व्रत कथा से जीवन की दशा सुधरती है तथा जीवन में सुख शांति की प्राप्ति भी होती है। वीरेंद्र शर्मा ने मंदिर कमेटी के सभी सदस्यों व उपस्थित जनों को नवरात्रों के बीच सत्यनारायण कथा करने व श्रवण करने के लिए अपना आशीर्वाद प्रदान किया। बता दें कि मंदिर कमेटी काफी अरसे से समाज में पनप रही बुराइयों को खत्म करने व धार्मिक कृतियों को करने में अपनी अग्रणी भूमिका अदा करती आ रही है।

ओम प्रकाश शर्मा इंडियन टीवी न्यूज़ शिमला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here