सहरसा जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र के फोरसहा गांव के समीप नदी में एक अज्ञात युवती की शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। इसको लेकर स्थानीय लोगों का कहना है की यहां पर युवती की शव कैसे आई ये पता नहीं है,युवती सलवार और सूट पहने हुई है। युवती की शव मिलने की बात क्षेत्र में आग की तरह फैल गई जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई,जिसकी सूचना पाकर पंचायत के ग्रामीण पुलिस मौके पर पहुंच कर शव मिलने की बात सौर बाजार थाना को दी जिसको लेकर सौर बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया साथ ही मृत युवती कहां की है और कौन है इसके छानबीन में जुट गई है।
सहरसा से मिथिलेश कुमार, इंडियन टीवी न्यूज रिपोर्टर