बनवार में साप्ताहिक बाजार के दिन पिकअप वाहन ने विद्युत पोल में मारी टक्कर विद्युत पोल गिरे, बड़ा हादसा टला

0
44

जवेरा दमोह जिले के जनपद पंचायत जबेरा के बनवार मुख्यालय में शुक्रवार को साप्ताहिक बाजार के दिन उपतहसील भवन के पीछे एवं बाजू में लगे विद्युत पोल गिरने से हड़कंप की स्तिथि निर्मित हो गई। पिकअप वाहन के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने से यह हादसा हुआ। गनीमत रही की दो विद्युत पोल टूट कर किसी के ऊपर नही गिरे,नही तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस मामले को ग्राम पंचायत बनवार के सरपंच प्रतिनिधि सुभाष अहिरवार ने गंभीरता से लेते हुए पिकअप वाहन चालक के खिलाफ पुलिस चौकी बनवार में आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की है। आवेदन में बताया गया है कि बनवार निवासी मुकेश साहू सेटिंग का कार्य करता है,उसका पिकअप वाहन सेटिंग की सामग्री भर कर जा रहा था,तभी उपतहसील भवन के पीछे चालक द्वारा लापरवाही से वाहन चलाते हुए विद्युत पोल में टक्कर मार दी। जिससे विद्युत केवलो में खिंचाव आने से दो बिजली के पोल टूट कर नीचे गिर गए। आवेदन में यह भी बताया गया कि मुकेश साहू द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने से पहले भी एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। वही इस हादसे में भी एक व्यक्ति को करंट की चपेट में आते आते बचा है। बनवार सरपंच ने वाहन चालक पर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का मामला दर्ज करने एवं वाहन जप्त कर कार्यवाही करने की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने आवेदन लेकर हादसे की जांच शुरू कर दी है।

रिपोर्टर रानू जावेद खान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here