मध्यप्रदेश में योजनाएं बनी भ्रष्टाचार के लिए सारे मिलकर लगे हैं लूट पर।

0
309

इंडियन टीवी न्यूज
अनिल दिनेशवर

छिंदवाड़ा पंचायत तामिया की अधिकांश ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्यों के नाम पर कच्चे फर्जी बिल लगाकर जमकर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है जबकि केंद्र और राज्य सरकार चाह रही है कि सब कुछ पारदर्शिता हो जो हो रहा है वह ऑनलाइन पोर्टल के जरिए जनता देख सके लेकिन आज सरकारी पोर्टल में खुलकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है हार्डवेयर की दुकान से डीजल क्रय किया जा रहा है पंचायतों में चल रहे इस फर्जीवाड़े की जांच की जाए तो बड़ा खुलासा हो सकता है इधर जनपद के जिम्मेदार  अधिकारियों द्वारा भी बिलों के भुगतान में अनदेखी कर किसी तरह की आपत्ति ना लेते से शासन को हर माह टैक्स के रूप में मिलने वाली राजस्व की हानी हो रही है पंचायतों में जी एस टी की प्रक्रिया को धता बताकर निर्माण कार्यों का भुगतान किया जा रहा है सप्लायर रेत , गिट्टी ,ईट , तथा डीजल के ऐसे फर्जी बिल दे रहे है जिसकी वह पात्रता में नहीं आते कई पंचायतों में निर्माण कार्यों के नाम पर किए भुगतान के ऐसे बिल मौजूद है जिसमे लाखो रुपए का भुगतान सप्लायर के खाते में किया गया है ये है मामला
तामिया जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कारेयम रातेड में गली प्लग निर्माण कार्य के नाम पर कृष्ण ट्रेडर्स नामक फर्म के डीजल के बिल लगाए गए है कारेयाम पंचायत के मनरेगा पोर्टल में दर्शाए गए बिल क्रमांक 655 , 656 , 657 200 206 में डीजल डीजल के नाम पर तीन लाख रुपए से अधिक की राशि का आहरण करना दर्शाया गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here