सड़क लूट कांड मामले में पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार

0
9

विद्या शंकर ठाकुर ब्यूरो चीफ इंडियन टीवी न्यूज़ सुपौल बिहार।

मामला सुपौल जिला सदर अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत पिपरा थाना क्षेत्र में माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से राह चलते अपराधियों द्वारा रुपए और मोबाइल लूट लेने पर पुलिस द्वारा उदभेदन कर दो आरोपी को गिरफ्तार करने की है।पिपरा थाना अंतर्गत माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से सड़क लूट कांड मामले में पिपरा थाने की पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।
इन बातों की जानकारी सुपौल सदर- SDPO, कुमार चंद्रप्रकाश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को जानकारी दीं बीते-17- फरवरी की दोपहर करीब 1:00 बजे अररिया जिले के माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी बालकृष्ण शर्मा, रोज की तरह पैसा वसूल कर जा रहे थे इसी दौरान पिपरा थाना अंतर्गत दुर्गापुर मंदिर के समीप एक अपाची मोटरसाइकिल पर तीन अज्ञात अपराधियों द्वारा ओवरटेक कर रोक लिया उनसे-3100-रूपये व मोबाइल लूट कर फरार हो गया।
बाद पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के तहत लूट में शामिल आरोपी चंद्र किशोर यादव,और अरविंद कुमार ,को साक्ष्य मिलने के बाद गिरफ्तार कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया अब देखना लाजमी होगा कब तक ऐसे ही अपराधी लूट जैसे घटनाओं को अंजाम देते रहेंगे या फिर सुपौल पुलिस की गिरफ्त में अपराधी होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here