Follow Us

होंडा फाउंडेशन की ओर से भिवाड़ी में नीलम चौक, फूलबाग चौक व अजंता चौक पर पुलिस सहायता बूथ बनवाए गए हैं

होंडा फाउंडेशन की ओर से भिवाड़ी में नीलम चौक, फूलबाग चौक व अजंता चौक पर पुलिस सहायता बूथ बनवाए गए हैं। बीडा सीईओ रोहताशव सिंह 5तोमर (आईएएस), एएसपी मुख्यालय विपिन शर्मा व प्रशिक्षु आईपीएस व सहायक पुलिस अधीक्षक शंकर ने सोमवार को नीलम चौक पर आयोजित कार्यक्रम में तीनों पुलिस सहायता बूथ का फीता काटकर व नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। इस मौके पर फूलबाग एसएचओ संजय शर्मा, पंकज चौहान होंडा प्लांट टपूकड़ा,नवीन शर्मा जनरल मैनेजर जीसीए, सुनील द्विवेदी चीफ मैनेजर व कमल यादव मैनेजर सहित अन्य लोग उपस्थित थे। इस मौके पर एएसपी विपिन शर्मा ने कहा कि तीनों पुलिस बूथ खुलने से पुलिस की पुख्ता व्यवस्था रहेगी तथा शहर के बीचोंबीच बनने से यहां पर फूलबाग पुलिस व ट्रैफिक पुलिस के मौजूद रहेगी। इन पुलिस सहायता केंद्र के खुलने से आमजन को भी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि भिवाड़ी में ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ की जा रही है तथा बीडा के सहयोग से सभी चौराहों पर ट्रैफिक लाईट लगवाई जा रही है। कुछ चौराहों पर लाईट शुरू हो गई है तथा जल्द ही सभी चौराहों पर लाईट लगवाई जाएगी।

Leave a Comment