- मौदहा हमीरपुर। नगदी व सोने चांदी के जेवर सहित अज्ञात चोर लाखों की चोरी कर मौके से फरार हो गये। तलाशने पर ग्रह स्वामी को खेत मे पडा बक्सा व जेवर के खाली डिब्बे मिले। जिसके बाद पीडित ने कोतवाली मौदहा मे तहरीर देते हुये अज्ञात चोरों के विरूद्व मामला दर्ज कर न्याय की गुहार लगायी है। मामला कोतवाली मौदहा अन्तर्गत ग्राम अछरेला का है।
अछरेला निवासी सन्तोष पुत्र दत्तू ने कोतवाली मौदहा मे तहरीर देते हुये बताया कि बीती रात उसके घर मे अज्ञात चोरो ने घुसकर नगदी सहित सोने चांदी के जेवर पर हाथ साफ कर उसे लगभग तीन लाख रूपय की चपत लगायी है। सुबह समान बिखरा देख चोरी की जानकारी हुयी तो तलाशने पर खेत मे बक्सा व जेवरों के खाली डिब्बे मिले है। वहीं कोतवाल मौदहा द्वारा बताया गया कि तहरीर मिली है पडताल जारी है।
गौर तलब है कि क्षेत्र मे संचालित जुये के फड मे हारे जुआरी खुद पर लदे कर्ज की अदायगी के लिये चोरी व रहजनी से परहेज नहीं करते। चूंकि जुआ कारोबारी व खिलाडियों से खाकी के मैत्री से सम्बन्ध होते है और चोरी की अधिकतर घटनाये हवा मे ही निपट जाती है। जिसके चलते आमजनमानस से खाकी का भरोसा कम होता जा रहा है व अब चोरी की घटनाओ मे पीडित व्यक्ति खुद ही पडताल कर चोरी का माल बरामद करने के साथ ही चोर की मूड थपडिया भी कर रहे है।
इस सप्ताह चेन सिस्टम की तर्ज पर मलिकुआं चौराहा, बस स्टैण्ड के निकट व मदार मार्केट आदि मे अब तक कई चोरियों के खुलासे कर पीडितों ने चोर को जुयें के फड से पकडकर कईयो नेअपना अपना चोरी हुआ माल भी किया किन्तु कोतवाली मे तहरीर देकर पुलिस के पचडे मे कोई पडना नहीं चाहता और न ही मामला मीडिया से ही साझा करना चाहता है। जो यह बताने के लिये पर्याप्त है कि मौदहा पुलिस आमजनमानस के बीच अपना भरोसा दिन ब दिन खोती जा रही है तो कस्बे की मीडिया को भी कस्बाई इस लायक नहीं समझते कि अपनी समस्या खुल कर साझा कर सकें। जो खाकी और मीडिया दोनो के लिये चिन्ता का विषय है।
इंडियन टीवी न्यूज से
कैलाश चंद्र