सागर में पुलिस की दबंगई का नजारा एक बार फिर नजर आया

0
46

सागर में पुलिस की दबंगई का नजारा एक बार फिर नजर आया एक आध बार कभी मीडिया में आने जाने से दिमाग सातवे आसमान पर पहुंच जाता है, इन ट्रैफिक वाले चौबे की एक बार किसी अच्छे काम को लेकर मीडिया ने खबर क्या बना दी अब इनको सिंघम बनना है,पुरानी खुली जीप में चलने लगे,साहब बन गए और कटरा जैसे व्यस्तम क्षेत्र में किसी भी दुकान के सामने इनकी जीप दिन भर के लिए खड़ी हो जाती है,अब ये तलाश में है किसी इवेंट के जिससे मीडिया में फिर इनको सुर्खिया मिल सके,प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक गाड़ी पर बैठे तीन किशोर इनके रोकने पर जब नही रुके तो वेटिंग इन सिंघम ने इन किशोरों को इतने लट्ठ मारे के राहगीर भी इनका विरोध करने पर उतारू हो गए,मामला बिगड़ते देख लड़को को जाने दिया।

सागर जिले ब्यूरो चीफ आकाश सिंह राजपूत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here