Follow Us

पुलिस उपाधीक्षक रेलवे रचना मिश्रा ने रेलवे पुलिस की कार्य प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए की बैठक*

*पुलिस उपाधीक्षक रेलवे रचना मिश्रा ने रेलवे पुलिस की कार्य प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए की बैठक*

*गोरखपुर(उत्तर प्रदेश)* अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर डॉ अवधेश सिंह के पर्यवेक्षण में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे रचना मिश्रा के द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम व चतुर्थ शनिवार को जीआरपी अनुभाग गोरखपुर क्षेत्रातंर्गत समस्त थानों से आए हुए कर्मचारियों को जीआरपी पुलिस लाइन गोरखपुर के प्रांगण में जीआरपी के कार्य प्रणाली के संबंध में अवगत कराते हुए एक आधारभूत प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जो मुख्यता निम्न विषयों पर आधारित था-

1-ट्रेनों में लगने वाले स्कोर्ट कर्मी अपने साथ सभी साजो सामान (असलहा, ड्रैगन लाइट, ब्लूटूथ स्पीकर) साथ लेकर चलेंगे।

2-ट्रेन के सभी स्टॉपेज की जानकारी अपने पास एक पर्ची में लिख कर रखेंगे।

3-ट्रेन में संदिग्ध व्यक्ति व सामान की सतर्कता पूर्वक चेकिंग करेंगे।

4-ट्रेन के ड्राइवर कंडक्टर गार्ड आदि का नंबर नोट करके रखेंगे।

5-ट्रेन में यदि आरपीएफ का स्कोर्ट है तो स्कोर्ट कर्मियों से संपर्क स्थापित करेंगे आदि।

6-पुलिस का ड्यूटी के दौरान यात्रियों से व्यवहार, स्वयं के टर्नआउट व अनुशासन बनाए रखने के बारे में जानकारी दी गई।

7-अपराधियों के सत्यापन, सी-प्लान एप व त्रिनेत्र एप के संबंध में अवगत कराया गया।

8-गुमशुदा मोबाइलों की बरामदगी हेतु जब भी कोई कर्मी रवाना होते हैं तो क्या कार्यवाही करनी है इसके संबंध में जानकारी दी गई।

*रिपोर्ट-सतीश तिवारी गोरखपुर(उत्तर प्रदेश)*

Leave a Comment