मध्यप्रदेश में शिवराज के राज में गरिब इंसान लाचार एवं बेबस

0
16

मध्यप्रदेश के खरगोन जिले की भगवानपुरा तहसील की नगर पालिका बिस्टान वार्ड क्रमांक 13 ग्राम बन्हैर की रहने वाली एक विधवा बुढी एवं गरिब महिला को नही मिल रहा हैं, किसी भी प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ
महिला के परिवार में ना तो किसी का राशन कार्ड बना हुआ हैं और ना हि आयुष्मान कार्ड और ना हि कन्ट्रोल से किसी प्रकार का अनाज मिल रहा है, और ना हि प्रधानमंत्री द्वारा आवास योजना का लाभ मिल रहा है, और ना हि सरकारी शौचालय का बना हुआ है महिला ने इण्डियन न्यूज़ से कहा की सर मै एक विधवा महिला हूँ सर पर अब
तो पति का साया भी नही है , और 2 लड़के भी लेकिन मेरे एक लडके के सिने सिर्फ 1 हि किडनी है उसके ईलाज के कहा से पैसे लाऊंगी वही दुसरा लडका 300 सौ 400सौ कि मजदूरी कर करता है इतने मे परिवार का गुजारा कैसे होगा ,बस यही सब सुनकर मेरी तो आंखें भर आई|

रिपोर्टर: दिग्विजय सिंह पटेल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here