ट्रांसफार्मर जलने से पांच मोहल्लों की विद्युत आपूर्ति ठप

0
46

जौनपुर । मछली शहर नगर के मौहल्ला महतवाना में स्थिति सिन्हा रोड पर लगे 400 केवी का ट्रांसफार्मर शनिवार को सुबह ओवरलोड होने के कारण जल गया। आग इतनी भीषण थी की फायर बिग्रेड को बुलाना पड़ा घंटों मशक्कत के बाद ट्रांसफार्मर में लगी आग पर काबू पाया गया।सिन्हा रोड पर लगे उक्त ट्रांसफार्मर से नगर के कुल 5 मोहल्लों जिनमें महतवाना पूरानंदलाल , सराय , पुरानी बाजार और सैयदवाड़ा की आपूर्ति की जाती है। पांच मोहल्लों की सप्लाई के कारण ट्रांसफार्मर हमेशा ही ओवरलोड रहता है और लो वोल्टेज की समस्या भी बनी रहती है इसी के दृष्टिगत स्वयं विभाग के जे ई अभिषेक केशरवानी ने बीते जून 2022 को विभागीय पत्र लिखकर ढाई सौ केवी के अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की मांग की थी । लेकिन 1 वर्ष बीतने के बाद भी विभाग अपने ही जे ई के लिखे पत्र पर कोई अमल नहीं कर सका । बीते वर्ष भी यह ट्रांसफार्मर तीन बार जल गया था। लगभग 10 दिनों पूर्व भाजपा पदाधिकारियों ने सांसद बीपी सरोज से मिलकर मांग की थी कि 250 केवी के अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की तत्काल व्यवस्था की जाए सांसद ने भी पूरा आश्वासन भाजपा नेताओं और सभासदों को दिया था। लेकिन 10 दिनों के बीतने के बाद भी अतिरिक्त ट्रांसफार्मर सांसद के प्रयास के बावजूद विभाग नहीं लगवा पाया। शनिवार को सुबह ट्रांसफार्मर धूं-धूं कर एक बार फिर जल गया। महतवाना वार्ड के सभासद औन मोहम्मद उर्फ मुन्ना, पुरानी बाजार के सभासद प्रतिनिधि प्रिंस गुप्ता उर्फ लालू और पूरा नंदलाल के सभासद प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार के साथ विभाग के एसडीओ ने मौके का निरीक्षण किया और बताया कि ट्रांसफार्मर मुख्यालय से चल चुका है देर रात तक आपूर्ति बहाल हो सकती हैं।

जौनपुर मड़ियाहूं ब्यूरो चीफ शादाब अंसारी की रिपोर्ट

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here