Follow Us

श्रीश्री 1008 दिनांक में ब्रह्मलीन महंत मदननाथ महाराज की मूर्ति प्राणपतिष्ठा व महा प्रसादी का आयोजन हुआ

दिनांक 02.02-23 को शाम को संतो के सानिध्य में भजन संध्या का आयोजन हुआ, भजन कलाकार, जीतेन्द्र चौहान, रतन मारू, मोहीत देवडा, हेमा वैष्णव, रातभर भजनों पर लोग झूम उठे दिनांक 03-02-23 को सुबह संतो के सानिध्य में शोभायात्रा निकाली गई व प्रातः बेला में मंत्रोचार सें मूर्ति स्थापन की गई। आऊवा के राज घराने के अकुंबर दुर्गा प्रताप सिंह व संतो ने तिलक व चादर ओढाकर ब्रह्मलीन मदननाथ के शिष्य भरतनाथ महाराज को महंत की पदमी दी गई। इस अवसर पर, योगगुरू मांगुनाथ महाराज, रामनाथ महाराज खेदरा मठ, रतन भारती महाराज, हिमतनाथ महाराज, माधवनाथ महाराज, बालक नाथ महाराज निर्भय नाथ महाराज, चेतननाथ महाराज, भेरुनाथ महाराज, राजेन्द्रनाथ ‘महाराज, सागर नाथ महाराज, शिवनाथ महाराज, महेन्द्र नाथ महाराज, सेवा, नाथ महाराज, गोकुलनाथ महाराज, जीवन नाथ महाराज, चितलनाथ महाराज, आनन्द भारती महाराज, सोमवारगीरी महाराज, भंवरगीरी महाराज, पूरण गीरी महाराज, दुर्गा भारती महाराज, भगवान गीरी महाराज, पूर्व विधायक केसाराम चौधरी. देवळी सरपंच आनन्द प्रसाद, इन्द्रसिंह, मीश्री लाल, गोविन्द रमेश, लालाराम, गोपाल, नरसिंह, शंकर, लक्ष्मण, प्रकाश, खुशाल, अशोक, मंच संचालक छगन जी राठौड़ गोडालास , केलाश, मेहन्द्र, पुखराज, अर्जुन, आदि हजारों भक्तगण व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

सुमेरपुर उपखंड तहसील कोसेलाव गांव जिला पाली ईडियन टी वी न्युज रिपोर्टर भरत गेहलोत कोसेलाव

Leave a Comment