Home ताजा खबर 5 अप्रैल को सांसद पर विराट मजदूर किसान रैली में शामिल होने...

5 अप्रैल को सांसद पर विराट मजदूर किसान रैली में शामिल होने की तैयारी जोरों पर

0
7

सहरसा :- किसान मजदूर नेताओं सहरसा जिला के महिषी अंचल किसान कौंसिल की बैठक उच्च विद्यालय महिसरहो में किसान नेता जयजयराम पासवान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक को किसान सभा के प्रांतीय संयुक्त सचिव रणधीर यादव, जिला सचिव मिथिलेश कुमार सिंह, जिलाउपाध्यक्ष गणेश प्रसाद सुमन, मजदूर नेता तौहीद आलम, अंचल सचिव दिनेश साह, वर्तमान जिला परिषद सदस्य महादेव पासवान, किसान सभा जिला कोषाध्यक्ष शिवशंकर शर्मा, अशोक साह, ललित राय, मनोज कुमार सिंह, शिवशंकर सिंह,विन्देश्वरी पासवान आदि नेताओं ने बैठक को संबोधित करते किसान एवं खेती की समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया। तथा किसान संगठन को मजबूत करने हेतु सदस्यता अभियान चलाने एवं संगाठनिक मजबूती हेतु कमिटी गठित करने पर भी फैसला लिया गया। साथ ही किसान मजदूर द्वारा 05 अप्रैल को दिल्ली संसद मार्च रैली में महिषी प्रखंड से सैकड़ों की संख्या में भाग लेने का निर्णय लिया गया।
सहरसा से मिथिलेश कुमार, इंडियन टीवी न्यूज

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

× Join Indian Tv News