Follow Us

प्रधानमंत्री आवास चढ़ा भ्रष्टाचार का भेंट, चार काल्मो का तो कही, मिट्टी के गारे से पीएम आवास का किया जा रहा है निर्माण कार्य, कर्मचारी है मौन

शहडोल जिले के जनपद पंचायत बुढ़ार, ग्राम पंचायत धुम्मा डोल के, ग्राम कोठी ताल का मामला सामने आया है जो चौका देने वाली है प्रधानमंत्री आवास चढ़ा भ्रष्टाचार का भेंट, जिम्मेदार अपनी जेब भरने के लिए 6 काल्मो का आवास को 4 काल्मो का आवास में बदल डाले और साथ ही इतना ही नहीं मिट्टी के गारे से पीएम आवास का निर्माण कार्य भी जारी है ग्रामीणों ने आरोप, लगाते हुए मीडिया को अपनी बात बताई, पीएम आवास मिट्टी के गारे से का निर्माण किया जा रहा है,आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने की वजह से, जिम्मेदार अपनी जेब भरने में लगे हुए है, देश के मुखिया व प्रदेश के मुखिया के आंख में धूल झोंकने में कोई कसर नहीं छोड़ा गया , साथी ही भोले भाले आदिवासी ग्रामीण लोगों के साथ धोखाधड़ी किया जा रहा है रोजगार सहायक जमीर खान अपने ही बड़े भाई जावेद खान को ठेकेदार बना बैठे, इतना ही नहीं, शिक्षक के पद पर रहते हुए, ठेकेदारों की जिम्मेदारी अपने कंधे पर लिए हुए हैं सूत्रों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार ग्राम रोजगार सहायक व ठेकेदार के द्वारा कोई भी कार्य कराये जाने पर विरोध करेंगे तो जान से मारने कि धमकी दी जाती है आखिरकार बेवस वा लाचार आदिवासी, के हकों पर, डाला जा रहा है डाका सरकार जब की सुविधा देने के लिए हर संभव प्रयास करती रहती है, इसके बावजूद भी जिम्मेदारों को देश प्रदेश के मुखिया का न रहा डर अब देखने वाली बात यह है कि उच्च अधिकारियों द्वारा क्या कोई ठोस कदम उठाए जाएंगे या फिर जांच के नाम पर खानापूर्ति की जाएगी इस बात को लेकर जनपद सीईओ से बात किया गया तो उनके द्वारा बात को गोल मटोल घुमाया गया|

शहडोल से संवाददाता घनश्याम शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Comment