सोमनाथ यादव शहर संवाददाता दामोह
दमोह में आयोजित भाजपा सरकार की विकास यात्रा का शुभारंभ शिवाजी स्कूल दमोह में किया गया था जिसमें अनेक वार्ड के लोगों द्वारा अधिकारियों एवं नेताओं के सामने समस्याओं का अंबार लग गया जिससे नेतागण एवं अधिकारीगण भी परेशान होते नजर आए उनको यह लग रहा था कि यह विकास यात्रा से कुछ उनको जनसमर्थन प्राप्त होगा परंतु उल्टा हो गया लोगों ने उनके सामने अपनी समस्याओं का अंबार लगा दिया जिससे कथित मंत्री नेता उनके जनता के जवानों से बचते नजर आए एवं अधिकारियों ने केवल आश्वासन की पुड़िया जनता के हाथ में थमा दी और विकास यात्रा के नाम पर केवल आश्वासन देकर चलते बने|