आदिपुरुष के निर्माता ने लिया बड़ा फैसला, 10 हजार टिकटें स्कूल के बच्चों,अनाथालय और वृद्धाश्रम को देंगे फ्री

0
49
Adipurush took a big decision

इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष जल्द ही अपने धमाकेदार रिलीज के लिए तैयार हैं। कृति सेनन और प्रभाष स्टारर इस फिल्म के रिलीज से पहले ही काफी ज्यादा लाइमलाइट में बनी हुई हैं। फिल्म को लेकर आए दिन नए-नए विवाद और अपडेट सुनने को मिलते रहते हैं। ऐसे में अब फिल्म को लेकर एक और नई खबर इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं। जिसमें कहा जा रहा है की फिल्म के निर्माता ने फिल्म को लेकर अब एक और बड़ा निर्णय ले लिया हैं। दअरसल अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स जोकि आदिपुरुष फिल्म की निर्माता कंपनी भी है, ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है। इसके माध्यम से उन्होंने जानकारी दी है कि फिल्म की 10,000 से ज्यादा टिकटें तेलांगना में सरकारी स्कूल के बच्चों, अनाथालय और वृद्धाश्रम में पूरे तेलंगाना में निशुल्क दी जाएंगी। यह अभिषेक अग्रवाल की कंपनी के द्वारा किया जाएगा। उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट कर इस बात की जानाकरी दी हैं।

इसके आलावे उन्होंने अपने इस पोस्ट में प्रभाष,कृति सेनन,ओम राउत, सैफ अली खान सहित भूषण कुमार को भी टैग किया है। बता दे की हाल ही में फिल्म से जुड़ा एक भव्य कार्यक्रम तिरुपति में किया गया था। इस कार्यक्रम में भाग लेने फिल्म के कलाकारों के अलावा हजारों की संख्या में फैंस आए थे। इस कार्यक्रम की कुल राशि ढाई करोड़ रुपए थी जोकि कृति सेनन की फीस के समान है। फिल्म में प्रभास श्रीराम के रूप में नजर आए तो वहीं कृति सीता माता के रूप में दिखाई देंगी। फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट है। खास बात ये है कि 500 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म पहले ही 400 करोड़ की कमाई कर चुकी है। ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि रिलीज होने के बाद ये फिल्म कितने रिकॉर्ड तोड़ पाती है। मूवी क्रिटिक्स का कहना है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ देगी। यह फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here