गोरखपुर जिले के गोला में गुप्ता काम्प्लेक्स में आज सुबह 6 बजे लगी भीषण आग में करोड़ों रुपए के समान जल के खाक हो गई।इस काम्प्लेक्स में कुल 84 दुकाने रही।काम्प्लेक्स को सुरक्षा के दृष्टिकोण को ताक पर रखकर बनवाया गया था। मौके पर पहुची बचाव दल में अग्निशमन दल व गोला थाने के थानाध्यक्ष श्री अश्विनी तिवारी अपने दलबल से व स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया। मौके पर जिले के एडीएम प्रशासन श्री पुरुषोत्तम गुप्ता जी,एसपी साऊथ श्री अरुण कुमार सिंह,एसडीएम गोला रोहित मौर्या व सीओ गोला जगतनारायण कन्नौजिया व सीओ खजनी अनिल सिंह व एसओ खजनी,सिकरीगंज, बांसगांव,उरुवा सभी गणमान्य मौजूद रहें।इस पूरे घटनाक्रम पर एडीएम फाइनेंस ने हमे बताया।
इंडियन टीवी न्यूज सुरजदीप मण्डल ब्यूरो गोरखपुर।