राजस्थान राज्य मंत्रालय कर्मचारी महासंघ जिला बून्दी शाखा बूंदी के सभी मंत्रालय कर्मचारियों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार कर रेड क्रॉस सर्किल पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया!
बून्दी सोमवार को राजस्थान राज्य मंत्रालय कर्मचारी महासंघ जिला शाखा बूंदी के सभी मंत्रालय कर्मचारियों द्वारा आधे दिन का कार्य बहिष्कार कर द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर जिला कलेक्टर के ऑफिस के बाहर शक्ति प्रदर्शन किया गया! मंत्रालय कर्मचारियों के चल रहे चरणबद्ध प्रदेश व्यापी आंदोलन की कड़ी में समस्त कार्यालय में कार्य बहिष्कार रखा गया! जिला अध्यक्ष चंदन पंचोली ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष राज सिंह चौधरी के आह्वान पर जिले के समस्त कार्यालय में मध्य पश्चात आधे दिन का कार्य बहिष्कार का गया जिला मुख्यालय पर रख कार्यरत सभी विभागों के मंत्रालय कर्मचारी दोपहर 2:00 बजे रेड क्रॉस परिसर में एकत्र होकर चन्दन पंचोली,सत्यनारायण, रामकुमार शर्मा, श्री ऋतुराज दाधीच, हेमराज सोनी ने मंत्रालय कर्मचारी को संबोधित करते हुए 9 मार्च से जयपुर में होने वाले अनिश्चितकालीन महापड़ाव में सम्मिलित होने की बात कही उसके पश्चात सभी मंत्रालय कर्मचारी रैली के रूप में जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे एवं प्रदर्शन किया गया पंचोली ने बताया जिला मुख्यालय सहित समस्त उपखंड कार्यालय एवं तहसील कार्यालय में कार्य बहिष्कार रखा गया एवं धरना प्रदर्शन किया गया संपूर्ण प्रदेश सहित बूंदी जिले के मंत्रालय कर्मचारियों में सरकार द्वारा मांगों पर आदेश नहीं करने से आक्रोश व्याप्त है दिनांक 24 फरवरी 2023 तक कार्य बहिष्कार कर लगातार जारी रहेगा आगामी समय में आंदोलन को और उग्र रूप प्रदान किया जाएगा ! इस दौरान महासंघ के मुख्य सलाहकार राकेश कुमार शर्मा बूंदी ब्लॉक अध्यक्ष हेमराज सोनी सत्यनारायण मीणा, तेज कुमार,ऋतुराज दादीच,मुकेश मेघवंशी, राजकुमार शर्मा, विकास सिंह चौहान, रफीक अहमद, मयंक नागर,दीपक राठौड़,राम मीणा, देवराज मीणा, संजय जैन,लाड बाई मीणा, कौशल्या,मंजू शर्मा आदि रहे|
संवाददाता पुरुषोत्तम बूंदी