इंडियन टीवी न्यूज़ मंडला तहसील नैनपुर से जयप्रकाश सोनी की रिपोर्ट
यात्री गाड़ी परिचालक समिति द्वारा जन आंदोलन, आज से दो निर्दलीय पार्षदों के नेतृत्व में यात्री गाड़ी परिचालकों समिति के द्वारा नैनपुर रेलवे स्टेशन के सामने पूर्व में दिए गए ज्ञापनों की मांगे पूरी ना होने से रेलवे प्रशासन के विरुद्ध जन आंदोलन अनिश्चितकालीन में धरना का आगाज हो चुका है, और यह धरना प्रदर्शन जब तक यात्री ट्रेनें नहीं चलाई जाएंगी तब तक यूं ही चलता रहेगा तो वही सवारी गाड़ी परिचालक समितियों ने सभी संगठनों अगर वासियों और आसपास के सभी लोगों से जनता के नगर हित में किए जा रहे इस आंदोलन में आकर सहयोग करने और समिति का मनोबल बढ़ाने जाने की अपील की है|