ब्यूरो चीफ आकाश सिंह राजपूत
नफरत छोड़ो संविधान बचाओ किसान बचाओ पदयात्रा का आज आठवां दिन है जिसने उपस्थित पूर्व किसान नेता राजकुमार सिंह धनोरा जी पूर्व कांग्रेस के मंत्री प्रभु सिंह जी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बुंदेल सिंह बुंदेला जी सुंदरलाल बचकन्या रामू सिंह जी अमित कुर्मी एवं सैकड़ों किसान उपस्थित किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप सिंह ठाकुर के संदर्भ में किसान पदयात्रा निकाली जा रही 16 सूत्री मांगों को लेकर पदयात्रा निकाली जिसमें विभिन्न ग्रामों का दौरा किया जा रही है जेरा बांध परीयोजनाका निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए एवं जो गांव छूट गए उनको जोड़ा जाए किसानों का कर्जा माफ किया जाए किसानों की फसल का उचित मूल्य दिया जाए जो जमीन बांध में जा रही है उन किसानों को कम से कम ₹1000000 पर एकड़ मुआवजा दिया जाए आदि मांग को लेकर पदयात्रा निकाली जा रही है जो सागोनी पुरैना ओरिया सूखा आदि ग्रामों का दौरा किया जेरा बांध परीयोजनाका निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए एवं तहसील जैसीनगर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।