राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी खेलों का हुआ शुभारंभ

0
71

लोकेसन – बकानी संवाददाता -श्याम कुशवाह

राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी खेलों का हुआ शुभारंभ दिनांक 5 8 2023 आज दिनांक 5.8 .2023 को राजकीय उच्च माध्यमिक देवनगर खेल प्रांगण में किया गया जिसमें पंचायत के अधिनस्थ सभी संस्था प्रधान उपस्थित रहे समारोह के मुख्य अतिथि श्री तुलसीराम जी रोहिल्ला श्री गणेश जी सरपंच श्री जुझार सिंह जी श्री रामलाल जी पूर्व सरपंच एवं सभी ग्रामीण के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री हेमंत कुमार शर्मा प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवनगर ने की श्री घनश्याम जी गुर्जर प्राचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय bhumada मैं सभी पंजीकृत खिलाड़ियों को शपथ दिलाई माइक संचालन का कार्य श्रीधुलीलाल जी अध्यापक ने किया वही इस प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय नापानिया दल्ला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोतीपुरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बुमाड़ी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवनगर के छात्र छात्राओं ने भाग लियाप्रतियोगिता प्रातः 8:00 बजे से शुरू होकर शाम 6:00 बजे तक चलती रही शारीरिक शिक्षिका श्रीमती शर्मिला व श्रीमती सुशीला मैं खिलाड़ियों को सारे नियमों से अवगत करवायाइन खेलों में कुल 325 खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हुआ शारीरिक शिक्षिका श्रीमती शर्मिला श्रीमती सुशीला ने।

बकानी से श्याम कुशवाह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here