Follow Us

श्रीराम के जयकारों के बीच जन्मे राम लला भव्य चल समारोह में उमडा शहरRam Lala, born amidst the cheers of Shriram, the city gathered in a grand procession

श्योपुर, जिले में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया श्योपुर, शहर में रामनवमी का भव्य चल समारोह शाम को निकाला गया जिसमें पूरा शहर उमड़ता सा नजर आया श्री राम जन्म उत्सव समिति के तत्वाधान में गुरुवार की शाम को किला स्थित राम मंदिर से चल समारोह प्रारंभ हुआ जो किला गेट से होता हुआ सुभाष कचहरी सुभाष चौराहा मुख्य बाजार गोलंबर जय स्तंभ शिवपुरी रोड होते हुए राम तलाई हनुमान मंदिर पहुंचा जहां महा आरती हुई इसके बाद चल समारोह वापस राम मंदिर पहुंचकर संपन्न हुआ इस दौरान चल समारोह का विभिन्न संगठनों संस्थाओं और समाजों ने जगह-जगह भव्य स्वागत किया और फूल बरसाए चल समारोह की भव्यता के साथ ही आकर्षण झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रही सुसज्जित रथ पर विराजित भगवान राम की प्रतिमा के आती एक वाहन में भगवान राम और माता सीता की आकर्षक झांकी एक अन्य वाहन में हनुमान और वानर सेना की झांकी ने मन मोह लिया वही भगवान राम के भजन और डीजे की धुनों पर युवा और महिलाओं ने जमकर नृत्य किया यही वजह रही कि किला स्थित राम मंदिर से राम तलाई तक पहुंचने में चल समारोह को 4 घंटे का समय लगा, वही बड़ौदा नगर में भी भगवान राम का चल समारोह गायत्री मंदिर से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गों पर होते हुए पुनः गायत्री मंदिर पर पहुंचा और वह महा आरती हुई|

श्योपुर, जमुना प्रसाद उपाध्याय की रिपोर्ट

Leave a Comment