ललितपुर थाना कोतवाली अंतर्गत ग्राम झरकौन मे 4 माह पूर्व मृतक रामकुमार लोधी की हत्या कर दी

0
35

ललितपुर थाना कोतवाली अंतर्गत ग्राम झरकौन मे 4 माह पूर्व मृतक रामकुमार लोधी की हत्या कर दी गई थी जिसके विरोध में आज उनके परिजन सड़कों पर आ गए एवं घंटाघर पर नारेबाजी कर वहां से पैदल चलते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर न्याय की गुहार लगाई एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव भी किया प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ अपराधी
अभी तक फरार हैं उनको पकड़ने की मांग की गई जिस पर पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुस्ताक खा ने जल्द ही दोषियों को पकड़ने का आश्वासन दिया एवं एवं पीड़ित पक्ष की पूरी मदद करने का भी भरोसा दिलाया ललितपुर – 4 महीने पूर्व ग्राम झरकोन में युवक की हत्या करने हत्यारों के खिलाफ परिजनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का किया घेराव …. मामला सदर कोतवाली ग्राम झरकोन का जहां पर 4 महीने पूर्व में एक युवक की हत्या की गई थी जिसका शव कुआ में बरामद हुआ था… अपनी ससुराल आए युवक का 10 अप्रैल कुएं में युवक का सब मिला था इस मामले में ससुराली जनों पर आरोप लगे थे हत्या करने के …. पांच लोगों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया …

परिजनों का आरोप है दो लोगों पर कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जबकि तीन आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं सभी आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई होना चाहिए ….

घंटाघर से होते हुए ललितपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे परिजन न्याय गुहा लगते हुए
प्रदीप रिछारिया जिला ब्यूरो चीफ ललितपुर इंडियन टीवी न्यूज़ की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here