रतलाम झाबुआ मार्ग फोरलेन बनेगा 2000 करोड़ की राशि स्वीकृत

0
40

दौलत राम पाटीदार इंडियन क्राईम टीवी न्यूज़ जिला रतलाम मध्य प्रदेश।

रतलाम झाबुआ सड़क मार्ग फोरलेन बनेगा 2000 करोड़ की राशि स्वीकृत क्षेत्र में बन रहे रतलाम से रायपुरिया पेटलावद झाबुआ 104 किलोमीटर की दूरी पर हैं अतः यह रोड पहले छोटा होने के साथ आवागमन का दबाव ज्यादा है साथ ही रतलाम जिला मेडीकल कॉलेज झाबुआ से आने जाने वाले विद्यार्थी एवम ईलाज के लिए मरीजों को फ़ायदा मिलेगा। फोर लाइन रोड बनने पर आपस की दूरियां कम होगी। व्यापार और व्यवसाय भी बढ़ावा मिलेगा ।
रतलाम मध्य प्रदेश के सांसद क्षेत्र श्री गुमान सिंह जी डामोर के लगातार भरसक प्रयास में केन्द्रीय मंत्री श्री नितीन गडकरी जी ने हरी झंडी दिखा दी है यह फॉर लेन रोड़ लगभग सन 24_25 तक पूरा हो जाएगा। इसे नेशनल हाईवे क्रमांक 1 _47 नाम से दिया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here