गया बंदियों से मिलने के लिए एक दिन पहले करना होगा रजिस्ट्रेश जेल में बंद कैदियों से मिलने के लिए नया नियम लागू किया गया है। इस नियम के तहत अब एक दिन पहले करना होगा रजिस्ट्रेशन इसके बाद दिन और समय के हिसाब से परिजन बंदियों से मिल सकेंगे।कारा अधीछक विजय कुमार अरोड़ा ने बताया कि गया जेल में करीब 3200 से ज्यादा बंदी है। इस नियम को शीघ्र लागू करने से बंदियों के परिजनों को असुविधा न हो इसके लिए पर्चा बाट कर लोगो को जागरूक किया जा रहा है। इस बायबस्था से जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है अथवा जिन्हें इंटरनेट का ज्ञान नहीं है उनलोगो को साइबर कैफे का सहारा लेना पड़ेगा। इस सुविधा के तहत 9 दि।न पूर्व एडवांस रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
त्रिलोकी नाथ रिपोर्टर इंडियन टीवी न्यूज गया।