Follow Us

ग्रामपंचायत मुकनपुरा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कि रिपोर्ट

आज के टाइम मैं शिक्षा बहुत जरूरी हो गई है और आज के समय में सरकार डिजिटल भारत बनानें मैं लगीं हैं लेकिन राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रो मैं हर विधालय मैं टीचर्स की कमी देखेते हूवे हमें नहीं लगता हैं डिजिटल भारत बन सकता है। ऐसे में राजकीय प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं उनमें मात्र 2से 4 टीचर्स ही मोजुद मिल रहें हैं नाम के। ये हाल भी राजकीय विद्यालय का हैं। नज़दीक सरकारी विधालय को। स्तानिय जनप्रतिनिधियों को भी अवगत करवाया ध्यान में रखते हुए वार्षिक परीक्षा नजदीक आहरही है चिन्ता का विषय हैं|

वहा पर पहुंचे ईन्डियन क्राईम टीवी रिपोर्टर शिक्षा वैवस्था के समंध मे लिया जायजा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ग्रामपंचायत मुकनपुरा में। तो कक्षा 5 व 6 के बच्चे क्या पढ़ कर परीक्षा में लिख पायेंगे। लेकिन अब पढने वाले बच्चे शिक्षा के समंबध में समस्या कीसको सूनाये। आज की पीढ़ी मैं विकास के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। स्कूलो को पानी एवं शिक्षा भी नहीं दे सकतीं सरकारें। तो फिर जनता से वोट की उम्मीद ही क्यूं रखतें हो यह भी कह दिया पढने वाले बच्चों ने मिडिया के माध्यम रिपोट के अनुसार जींस जींस गांवों में ये समस्या है। सोशल मीडिया में लगातार देखा जा रहा है कि सुबह के अलग-अलग स्कूलों में जाकर पत्रकार लाइव रिपोर्टिंग कर रहे हैं इस दौरान जो बातें सामने निकलकर आ रही हैं वह बेहद चिंतनीय है किसी स्कूल में शिक्षक वक्त पर नहीं आ रहे हैं किसी स्कूल में कहीं पर शौचालय की स्थिति खराब है कहीं मिडडे मिल की हालत खस्ता है इन सबके जगह कॉमन देखी जा रही है कि शिक्षक लगातार पत्रकार से सवाल कर रहे हैं आपको इस स्कूल में आने का परमिशन किसने दिया है ऐसे में एक अजीब सी स्थिति उत्पन्न पत्रकारों के लिए भी हो जाती है आखिर परमिशन लेकर स्कूलों में जाते हैं तो सच्चाई क्या सामने आती हैं|

रिपोर्टर हड़मानराम ब्लॉक पाटोदी बाड़मेर राजस्थान

Leave a Comment