सहरसा जिले के कहरा प्रखंड क्षेत्र के सीरादेय पट्टी निवासी संजीव कुमार ने बताया की हमने सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के रामपुर पंचायत के वार्ड नंबर 11 रहुआ गांव निवासी स्वर्गीय जगदीश मिश्र के पत्नी मंजुला देवी से कुछ महीने पहले उनके खतियानी जमीन से 18 डिसमिल जमीन खरीदा जिसका दाखिल खारिज करने के लिए सौर बाजार अंचल कार्यालय में ऑनलाइन किया। 4 से 5 महीना बीत जाने के बाद 20 अप्रैल को मेरे केवाला से प्राप्त जमीन का दाखिल खारिज रिजेक्ट कर दिया गया है जबकि अंचल कर्मी द्वारा जमीन विक्रेता मंजुला देवी के घर पहुंचकर जमीन से संबंधित सारी जानकारी ली गई उसके बाद भी अवैद्य तरीके से दाखिल खारिज को रिजेक्ट कर दिया गया जो सरासर अन्याय है। वहीं विक्रेता मंजुला देवी का कहना है की मेरे पति दो भाई थे दोनो के नाम से जमीन का अलग अलग जमाबंदी कायम है उसी में से अपने जमीन का कुछ हिस्सा संजीव कुमार और प्रशांत कुमार के नाम 18 डिसमिल जमीन बेच दिया। मेरे साथ मेरे पति के दूसरे भाई के परिवार के सदस्य द्वारा तरह तरह के यातनाएं दी जाती है इसलिए अपना गुजर बसर करने के लिए अपने हिस्से का जमीन अपने नतिनी को भी लिख दिए हैं इसलिए वो लोग गलत तरीके से मेरे हिस्से के जमीन पर भी अवैद्य रूप से कब्जा करना चाहते हैं। दाखिल खारिज रिजेक्ट के बारे में जब सौर बाजार अंचलाधिकारी अनुपम कुमारी से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया की मंजूला देवी के हिस्सेदार ने जमीन पर अपना आपत्ति दर्ज कराई है जिसकी जांच की जा रही है अवैद्य पाए जाने पर आपत्ति को रिजेक्ट कर दाखिल खारिज का काम कर दिया जाएगा।