ऋषभ अग्निहोत्री ने पहले प्रयास में पास की नीट की परीक्षा

0
41

इंडियन टीवी न्यूज़ से राजेश कुमार तिवारी

कटनी।  पीयूष स्कूल के सामने रहने वाले आर एस मेमोरियल स्कूल के होनहार छात्र ऋषभ अग्निहोत्री ने पहले प्रयास में नीट परीक्षा पास करके जिले के साथ ही अपने स्कूल एवं माता पिता का नाम रोशन किया है। ऋषभ की इस सफलता से पूरा परिवार गौरवान्वित एवं हर्षित है। ऋषभ ने इसी साल कक्षा बारहवीं की भी परीक्षा उत्तीर्ण की है। परिजनों ने बताया कि नीट परीक्षा की तैयारी के लिए ऋषभ ने कड़ी मेहनत की थी। आकाश इंस्टीट्यूट से कोचिंग लेकर उसने नीट की तैयारी शुरू की और पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण किया। ऋषभ के पिता संजय अग्निहोत्री शासकीय कर्मचारी एवं मां ज्योति अग्निहोत्री पटवारी के पद पर कार्यरत हैं। ऋषभ अग्निहोत्री ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवं गुरूजनों को दिया है। छात्र की इस सफलता पर शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here