Follow Us

गावों मे लाखों रुपए की लागत से लगे आरओ प्लांट बने कबाड़

मेड़ता उपखंड के ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को आरओ का मीठा पिलाने के नाम पर पिछले मे करीब आठ साल पहले गावों मे करोडों रूपए खर्च कर ग्रामीणों को फलोराइड मुक्त पानी पिलाने के लिए आरओ प्लांट लगाए थे।सरकार की पानी मे घुले फलोराइड को निकालकर कर ग्रामीणों को मीठा पानी उपलब्ध कराने की योजना बनाई थी लेकिन अधिकारियों व ठेकेदारों की मिलीभगत के चलते योजना खुद ही फलोराइड की शिकार हो गई।मेड़ता के ग्रामीणों क्षेत्र में लगे आरओ प्लांट बंद है ऐसे मे योजना के नाम पर लाखों रुपए खर्च करने बावजूद ग्रामीणों को फ्लोराइड मुक्त पानी उपलब्ध नहीं हो सका।

रिपोर्ट ओमप्रकाश गौड़ ब्यूरो चीफ मेड़ता

Leave a Comment