सांची विकासखंड के मेहगांव में श्मशान घाट से लेकर गौशाला होते हुए विदिशा मेन रोड तक लगभग 1 किलोमीटर की सड़क अधूरी पड़ी है।कच्चे रास्ते में धूल और कीचड़ से भरा सफर ग्रामीणों और वाहन चालकों के लिए परेशानी भराबना हुआ है गौशाला संचालक हरिनारायण शर्मा बृजेश बघेल राम अवतार सिंह आदि कहते हैं ग्रामीणों ने इस मामले में शिकायत भी की ।लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है।
रिपोर्ट:-उपेन्द्र कुमार गौतम