विकास यात्रा में सचिव बना रोड़ा जन कल्याणकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार का ग्रामीणों ने लगाया आरोप

0
21

संवाददाता शिवेंद्र सिंह मैहर

मौके की तलाश मे विपक्ष ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

समूचे मध्यप्रदेश में इन दिनों प्रदेश सरकार द्वारा विकास यात्रा का आयोजन गांव गांव में किया जा रहा है जहां मैहर विधानसभा की कमान जिलापंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती सुष्मिता डॉ पंकज सिंह परिहार को दी गई है जिनके नेतृत्व मेआज 10वें दिन की विकास यात्रा ग्राम करुआ पहुंची। जँहा विकाश यात्रा के दौरान सचिव के लगे मुर्दाबाद के नारे साथ ही सरकार द्वारा दी जाने वाली जनकल्याण कारी योजनाओं जैसे आवाश, ब्राद्धा पेंसन आदि के बदले फिरौती मांगने व पंचायत मे भ्रस्टाचार का आरोप लगा निष्कासन के लिए ग्रामीणों ने की मांग इस मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिती सदस्य श्रीकांत चतुर्वेदी तहसीलदार मानवेन्द्र सिंह सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्त्ताओं के साथ सैकड़ों ग्रामीण ने ग्राम सचिव शिव प्रशाद पटेल के खिलफ विकास यात्रा को आंदोलन यात्रा मे तकदील कर दिया इसी बीच मौके की फिराक मे बैठा विपक्ष कांग्रेस नेता प्रभात द्विवेदी ने मध्यप्रदेश की सरकार पर निशाना साधा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here