साहित्य देवता ट्रॉफी विजेता बनी बनखेड़ी आरसीसी

0
19

रिपोर्टर पं तरुण जोशी

माखन नगर नव आहूति संस्था द्वारा विगत 40 वर्षों से प्रतिवर्ष हाईस्कूल मैदान पर साहित्य देवता ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता रहा है इस वर्ष भी हाईस्कूल मैदान पर दिनांक 27 जनवरी से शुरू हुई प्रतियोगिता में 24 क्रिकेट टीमों ने भाग लिया जिसका समापन फाइनल मैच शुक्रवार को बनखेड़ी आरसीसी एवं जबलपुर के बीच खेला गया जिसमें साहित्य देता ट्रॉफी विजेता बनी बनखेड़ी आरसीसी बनखेड़ी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 217 रन बनाए जिसके जवाब में जबलपुर की टीम 149 रन पर ऑल आउट हो गई विजेता बनखेड़ी आरसीसी के कप्तान को प्रथम पुरस्कार 51 हजार एवं ट्रॉफी प्रदान की गई वही उपविजेता जबलपुर को ₹31000 नगद एवं ट्रॉफी दी गई । पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पुष्पराज पटेल अतिथि गण (म. प्र.)युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष हर्षित गुरु, विकल्प डेरिया, यशवंत सिंह राजपूत, हाकम सिंह गुर्जर, मिलन डेरिया, शैलेंद्र गोयल, कुलदीप मिश्रा, राजेंद्र मुरारिया, पं शैलेंद्र जोशी गुरुजी, प्रमोद यादव मुकेश मालवीय विशाल संकुल बबलू अंसारी गोलू मिश्रा संस्था के अध्यक्ष रत्नेश बडगूजर सांसद प्रतिनिधि सत्यनारायण पाराशर आकाश तिवारी वही फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच बकाश बनखेड़ी बेस्ट बॉलर सुशील कुमार जबलपुर बल्लेबाज कुलदीप जबलपुर बेस्ट फील्डर तुषार घावरी मैन ऑफ द सीरीज भानु रघुवंशी बनखेड़ी बेस्ट विकेटकीपर कामरान मिनी वेस्ट एंपायर सत्यम वर्मा रजनीश व्यास बेस्ट स्कोरर गोलू ठाकुर सूर्या बडगूजर वेस्ट कमेंटेटर अप्पू पाराशर वेस्ट डीजे ऑपरेटर राकेश सिन्हा को भी ट्राफी प्रदान की गई खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए ब्रज भारती बडगूजर राजकुमार गुप्ता कान्हा गुरु मोहन सोनी सलमान खान सुदेश मालवीय मौजूद रहे विगत 2 सप्ताह से चल रही इस प्रतियोगिता का नगर और क्षेत्रवासियों ने भरपूर आनंद|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here