पूर्व विधायक कल्याण सिंह दोहरे की अगुआई में सरायमीरा में मौजूद राम मनोहर लोहिया की मूर्ति पर समाजवादी कार्यकर्ताओ ने माल्यार्पण करके उनके बताए गये मार्गो पर चलने का संकल्प

0
34

जिला ब्यूरो धर्मेंद्र कुमार के साथ संतोष कुमार

आज समाजवादी चिंतक डॉ राम मनोहर लोहिया की 114 वी जयंती पर पूर्व विधायक कल्याण सिंह दोहरे की अगुआई में सरायमीरा में मौजूद राम मनोहर लोहिया की मूर्ति पर समाजवादी कार्यकर्ताओ ने माल्यार्पण करके उनके बताए गये मार्गो पर चलने का संकल्प लिया इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने कहा समाजवादी विचारधारा को जन जन तक पहुचाने वाले dr राम मनोहर लोहिया ने जीवन पर्यन्त किसानों नोजवानो गरीबो की लड़ाई लड़ने का काम किया dr लोहिया कहा करते थे जब गरीब का बेटा और हुजूर का बेटा एक ही स्कूल में नही पढ़ेगा तब तक देश की तरक्की नही हो सकती इस लिये किसानों और नोजवानो को आगे बढ़ाने की जरूरत है और ये तभी सम्भव है जब लोगो के मन में समाजवादी विचारधारा होगी इस मौके पर राम सेवक बाथम अमित मिश्रा सत्येन्द्र यादव बजरंग सिंह चौहान कमलकान्त कटियार रानू सक्सेना रंजीत दिवाकर अतुल मौर्य मुनि कुशवाहा दीपक यादव वंश यादव सुरेन्द्र कुशवाहा वीरपाल सभासद अनुराग मिश्रा सुरजीत यादव आदि लोग मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here