गोरखपुर दक्षिणांचल की खबर गोला तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन

0
37

गोरखपुर दक्षिणांचल की खबर गोला तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन गोलाबाजार गोरखपुर 20 मई गोला तहसील सभागार में शनिवार को शासन के निर्देशानुसार सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तमदास गुप्ता के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। एस पी ग्रामीण अरुण कुमार सिंह ने जिला मुख्यालय से गोला तहसील सभागार में पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए फरियादियों की पीड़ा को सुना। साथ ही एसडीएम गोला रोहित कुमार मौर्य तहसीलदार गोला बृजमोहन शुक्ला सीओ गोला अजय कुमार सिंह बीडियो उरुवा सत्यकाम तोमर एडीओ पंचायत गोला संजय कुमार एडीओ एजी अनिल कुमार सिंह खाद्यान विभाग स्वास्थ्य विभाग आदि ने जनता के पीड़ा को विधिवत सुना और निस्तारण कराने का भरपूर प्रयास किया। इस समाधान दिवस पर राजस्व खाद्यान विभाग व नलकूप विभाग से संबंधित अधिकांश मामले आये। लेकिन समाधान सन्तोषप्रद नही रहा। इस समाधान दिवस पर कुल 99 मामले आये जिनमे से 8 मामले का निस्तारण हुआ।जिनमे से लंबित मामलो को विभागिय कर्मचारियों को दे दिया गया। शेष मामलो को समयपूर्वक निस्तारण करने के लिए एडीएम साहब ने कहा।और समय से आईजीआरएस का भी निस्तारण करने के लिये कहें। गोला एसओ अश्वनी तिवारी व उरुवा के एसआई मौजूद रहे।

इंडियन टीवी न्यूज सुरजदीप मण्डल ब्यूरो चीफ गोरखपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here