संघर्ष समिति व देवपुरा के लोगों द्वारा देवपुरा सीसी सड़क एवं बस स्टैंड की जर्जर व्यवस्था को सुधारने के लिए नगर परिषद के आयुक्त महावीर सिंह सिसोदिया को विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया!
बून्दी 15 फरवरी 2023 को संघर्ष समिति के सदस्य और देवपुरा के लोगों द्वारा देवपुरा में सीसी सड़क बनाने की मांग और बस स्टैंड की जर्जर व्यवस्था को सुधारने के लिए नगर परिषद के आयुक्त महावीर सिंह सिसोदिया का घेराव कर विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया! और बीजेपी नेता रुपेश शर्मा ने बताया की बूंदी शहर की सभी सड़कों की हालात ग्रामीण गांव की सड़कों से बदतर खराब हो रही है एक व्यक्ति नरेंद्र पायलट के द्वारा आयुक्त को खरी खरी सुनाई! आयुक्त सत्यता को नहीं सुन पाया और वहां मौजूदा स्थिति से निकल गए! इसके लिए बूंदी के घटिया राजनेताओं की राजनीति के कारण बूंदी का विकास नहीं हो पाया! तथा देवपुरा सीसी सड़क बनाने एवं बूंदी के जर्जर बस स्टैंड को सुधारने के लिए 15 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है अन्यथा संघर्ष समिति के सदस्य और देवपुरा के लोगों द्वारा बड़ाउग्र आंदोलन किया जाएगा! जिसके लिए नगर परिषद प्रशासन और जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा! ज्ञापन के दौरान पूर्व चेयरमैन भगवान लाडला, सुनील हाड़ोती, नरेंद्र पायलट, रामदयाल मीणा ,कालू कटारा, राजेश खोईवाल,पूर्व पार्षद पेंसु सिंह और कुछ देवपुरा की दुखी जनता मौजूद रहे!
संवादाता पुरुषोत्तम बूंदी