Home ताजा खबर प्रशासन की लापरवाही कहे या दुपहिया वाहन चालकों की मजबूरी श्याम पाराशर

प्रशासन की लापरवाही कहे या दुपहिया वाहन चालकों की मजबूरी श्याम पाराशर

0
10

चौमू सामोद राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर दुपहिया वाहनों का जमघट लगा रहता है अस्पताल प्रशासन व ग्रामीण प्रशासन नहीं दे रहा है ध्यान जानकारी के अनुसार अभी कोरोना काल में ही विधायक रामलाल शर्मा के द्वारा लगभग 5 करोड़ की लागत से अस्पताल का निर्माण पूरा हो कर चालू हुआ था अस्पताल हॉस्पिटल निर्माण के समय अगर पार्किंग की व्यवस्था कर दी जाती तो आज लोग परेशान नही होते अस्पताल के मेन गेट के सामने सैकडों दुपहिया वाहन के साथ चो पहिया वाहन खड़े रहते हैं जिससे वृद्ध महिलाओं स्त्री और पुरुषों को अस्पताल के अंदर जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है आपातकालीन एंबुलेंस को भी आकस्मिक परिस्थितियों में करना पड सकता हैं इंतजार
एक तरफ पीडित रोगी रोग से हैं परेशान तो दूसरी तरफ वाहनों के बीच में से आने जाने के लिए करनी पड़ती हैं कडी मशक्कत वृद्ध पुरूष व महिलाएं किसी का सहारा लेकर अस्पताल के अन्दर पहुंच ते है गेट पर लगे चेतावनी बोर्ड के बावजूद भी खडे रहते हैं दुपहिया वाहन असपताल प्रशासन के साथ स्थानीय ग्रामीण सरपंच भी नहीं दे रहे हैं ध्यान|

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

× Join Indian Tv News