करदाताओं के खून पसीने की कमाई को व्यर्थ में बहा रहे बिनैका के सचिव सरपंच निर्जन स्थान पर हो रहा सांस्कृतिक मंच का निर्माण

0
29

विधायक मद से स्वीकृत सांस्कृतिक मंच निर्माण पूर्ण होने से पहले ही विवादो में घिरता नजर आ रहा है पंचायत के पदाधिकारियों ने बताया की ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव के तानाशाही भरी नीति के कारण बसाहट के बीच निर्माण होने वाला सांस्कृतिक मंच को भ्रष्टाचार के गर्त में धकेलने के उद्देश्य मात्र से अमानक सामग्री का उपयोग करते हुए निर्जन वन स्थान पर रंग मंच का निर्माण कार्य कराया जा रहा है ग्रामीणों ने बताया की विगत नवरात्रि के पावन पर्व परक्षेत्रीय विधायक ने उक्त रंग मंच का भूमि पूजन करते हुए शिलान्यास किया था लेकिन विधायक महोदय के मंशा के विपरीत नव नियुक्त सरपंच सचिव ने अपने मनमानी पूर्ण रवैया अपनाते हुए अनुचित स्थल पर निर्माण कार्य करा रहे हैं जिससे साफ जाहिर होता है कि कर दाता गरीब जनता के खून पसीने की कमाई से मोटी कमाई के उद्देश्य मात्र से उक्त निर्माण कार्य को कराने के लिए सचिव सरपंच आमादा है वरना उक्त सांस्कृतिक मंच को गांव के बीचों बीच निर्माण कार्य कराते वाहरहाल जो भी हो लेकिन इन दिनों ग्राम पंचायत बिनैका में सरपंच सचिव के मनमानी के कारण लाखो रुपए के लागत राशि को व्यर्थ में पानी में बहा रहे हैं जिसका कोई औचित्य ही नही|

इंडियन टीवी न्यूज के लिए शहडोल से ब्यूरो चीफ बीके तिवारी की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here