राघव चड्डा को बाढ़ पीड़ितों की मदद करते देख…दिल हार बैठी परिणीति चोपड़ा, दिया ये रिएक्शन

0
21
Seeing Raghav Chadha helping flood victims
Seeing Raghav Chadha helping flood victims

पंजाब में लगातार हो रही भारी बारिश से सैकड़ों एकड़ कृषि योग्य भूमि और फसलें प्रभावित हुई। वहीं, घरों में पानी घुसने से सैकड़ों लोगों को सड़कों पर रात गुजारनी पड़ी। इस बीच पंजाब सरकार भी एक्शन मोड़ में नजर आई। दरअसल, आप सांसद राघव चड्ढा ने पंजाब में बाढ़ का मुआयना करते हुए एक वीडियो शेयर किया। राघव चड्ढा बाढ़ क्षेत्र में पहुंचे और लोगों की मदद भी करते दिखाई दिए इस दौरान उन्होंने लोगों को दूध के पैकेट बांटे जिसे देख उनकी लेडी लव एकट्रेस परिणीति चोपड़ा भी अपना दिल हार बैठी। राघव चड्ढा के इस वीडियो पर परिणीति चोपड़ा ने भी रिएक्शन दिया है परिणीति ने वीडियो इंस्टा स्टोरी में शेयर करते हुए हार्ट इमोजी लगाया। बता दें कि पंजाब के मोहाली, रोपड़, आनंदपुर साहिब, पटियाला, संगरूर, होशियारपुर, अमृतसर, तरनतारन और जालंधर जिलों से भारी नुकसान की खबरें आ रही हैं और हजारों एकड़ फसल भी जलमग्न हो गई है।
इस दौरान राघव चड्ढा ने बिते सोमवार को डेराबस्सी विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों में चलाए जा रहे राहत कार्यों की समीक्षा की। सबसे पहले वह बाढ़ से बेघर हुए गरीब परिवारों का हाल जानने के लिए मुबारकपुर रेस्ट हाउस में बनाए गए रेस्क्यू सेंटर पहुंचे। वहां उन्होंने लोगों को अपने हाथों से खाना और जरूरत का सामान भी बांटा। इसके बाद उन्होंने कल से बारिश के पानी से परेशान डेराबस्सी गुलमोहर एक्सटेंशन सोसायटी के लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं। राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान सहित पूरा लीडर शिप व्यक्तिगत रूप से बाढ़ राहत कार्यों की निगरानी कर रहा है। सरकार इस प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे साहस बनाए रखें इसके साथ ही उन्होंने पंजाब पुलिस द्वारा लोगों की मदद किए जाने पर उन्हें सैल्यूट भी किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here