इंडियन टीवी न्यूज़ शहडोल से संवाददाता घनश्याम शर्मा की रिपोर्ट
मध्यप्रदेश के शहडोल जिले बुढार थाना चौकी केशवाही क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सकरा तिराहा के पास आज सुबह 9:00 बजे के लगभग एक शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल है, जिसकी सूचना मिलते हैं चौकी प्रभारी केशवाही अपने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे सव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया, वही घटनास्थल के पास लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगा कुछ लोगों ने मृतक का पहचान बताया मृतक केदार कुशवाहा ग्राम रुपोला का रहने वाला है, परिजनों के द्वारा आरोप लगाया गया है कि केदार कुशवाहा 9 मार्च को सुबह 9:00 बजे रामपाल सिंह कमर ग्राम पंचायत रुपोला का सेल्समैन है उसके साथ ही निकला था तब से उसका अता पता नहीं है और 10 मार्च को सुबह सकरा तिराहे के पास केदार कुशवाहा का सव देखा गया जिससे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया वहीं परिजनों ने आरोप लगाया कि रामपाल कमर के साथ गया और घर वापस नहीं लौटा परिजनों के द्वारा हत्या की आशंका जताया गया है शासन प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर दोषी को कड़ी से कड़ी सजा सुनाई जाए|