संवाददाता अनिल दिनेशवर
जब अपनी तहकीकात की तो पता चला कि इस ग्राम में कुछ गरीबों के बन रहे प्रधानमंत्री आवास जो विस्थापित होने पर बने थे उन्हें सिचाई विभाग के द्वारा अतिक्रमण में है कहकर तोड़ दिया गया वहीं जब ग्राम पंचायत भवन की बाउंड्री बॉल की बात आई तो सारे अधिकारी खामोश बैठे हुए हैं आखिर गरीबों के लिए ही सारे कायदे कानून पैदा क्यो हो जाते हैं अगर कानून बने हैं|