अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 12.08.2023 को उ0नि0 विनोद कुमार वर्मा थाना शिवरतनगंज मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन क्षेत्र में मौजूद थे कि सेमरौता नहर पुलिया के पास चेकिंग कर रहे थे कि सेमरौता की तरफ से आ रही एक मोटरसाइकिल पर सावर 03 व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया तो भागने लगे, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा हिकमत अमली से पकड़ लिया गया । पूछने पर एक ने अपना नाम रामवृक्ष उर्फ मंगा पासी पुत्र अयोध्या नि0 अशर्फाबाद थाना महराजगंज जनपद रायबरेली उम्र करीब 23 वर्ष, दूसरे ने अपना नाम राज उर्फ कल्लू पुत्र शिवपाल नि0 अशर्फाबाद थाना महराजगंज जनपद रायबरेली उम्र करीब 18 वर्ष व तीसरे ने अपना नाम शुभम पुत्र रोहित नि0 ग्राम पहरावां थाना महराजगंज जनपद रायबरेली बताया । हीरो स्पेलेण्डर प्लस मोटरसाइकिल संख्या यूपी 41 ए0यू0 1563 के कागज मांगने पर दिखा न सके । पूछताछ में तीनो ने बताया कि यह मोटरसाइकिल चोरी की है जिसे हम लोगों ने करीब डेढ़ मांह पूर्व थानाक्षेत्र हैदरगढ़ के ग्राम कनवा से एक घर से चोरी किया था, इसके अलावा दिनांक 10/11.08.2023 की रात्रि में थानाक्षेत्र शिवरतनगंज से 01 मोटरसाइकिल ग्राम नैय्या पुरवा गांव व 01 मोटरसाइकिल ग्राम रामपुर पवांरा में घर के सामने खड़ी चोरी किया था, जिसे हम लोगों ने सेमरौता तिलोई रोड पर झाड़ियो में छिपा दिया है । गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर सेमरौता तिलोई रोड पर झाड़ियो से चोरी की 02 अन्य मोटरसाइकिल 1.हीरो होण्डा स्पेलेण्डर प्लस संख्या एच0आर0 26 ए0ई0 2714 व 2.हीरो होण्डा सीडी डिलक्स संख्या एच0आर0 26 ए0एस0 5157 बरामद हुई । गिरफ्तारी व बरामदगी के संबन्ध में थाना शिवरतनगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता–
1. रामवृक्ष उर्फ मंगा पासी पुत्र अयोध्या नि0 अशर्फाबाद थाना महराजगंज जनपद रायबरेली उम्र करीब 23 वर्ष ।
2. राज उर्फ कल्लू पुत्र शिवपाल नि0 अशर्फाबाद थाना महराजगंज जनपद रायबरेली उम्र करीब 18 वर्ष ।
3. शुभम पुत्र रोहित नि0 ग्राम पहरावां थाना महराजगंज जनपद रायबरेली उम्र करीब 18 वर्ष ।
बरामदगी- चोरी की 03 मोटरसाइकिल
1. हीरो स्पेलेण्डर प्लस मोटरसाइकिल संख्या यूपी 41 ए0यू0 1563
2. हीरो होण्डा स्पेलेण्डर प्लस संख्या एच0आर0 26 ए0ई0 2714
3. हीरो होण्डा सीडी डिलक्स संख्या एच0आर0 26 ए0एस0 5157
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-
1. मु0अ0सं0 149/23 धारा 379,411 भादवि थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी ।
2. मु0अ0सं0 150/23 धारा 379,411 भादवि थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी ।
3. मु0अ0सं0 303/23 धारा 379,411 भादवि थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी ।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. उ0नि0 विनोद कुमार वर्मा थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी ।
2. उ0नि0 करूणाशंकर दूबे थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी ।
3. उ0नि0 संजय कुमार सिंह थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी ।
4. हे0का0 भूपेश कन्नौजिया थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी ।
5. का0 आशीष सिंह थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी ।
6. का0 पवन पंकज थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी ।
अभियुक्त रामवृक्ष का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 205/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना महराजगंज जनपद रायबरेली ।
2. 301/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना महराजगंज जनपद रायबरेली ।
3. 334/20 धारा 399,411,414 भादवि थाना मिलएरिया जनपद रायबरेली
4. 335/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मिलएरिया जनपद रायबरेली
संजय कुमार यादव
BIURO chif amethi