श्री गहोई वैश्य उन्नति संस्था ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर किया योगासन

0
65

कटनी इंडियन टीवी न्यूज़ से राजेश तिवारी के साथ शैलेंद्र तिवारी की रिपोर्ट

श्री गहोई वैश्य उन्नति संस्था के सभी सदस्यों के द्वारा आज अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर अपने अपने घर पर किया योगासन। उन्नति परिवार के सभी सदस्यों ने ऑन लाइन zoom मीटिंग में एक साथ योग के आसन करके अपनी अपनी वीडियो बनाकर एक साथ आसन ध्यान, प्राणायाम कर योग दिवस मनाया । उन्नति संस्था की अध्यक्ष डॉ स्वाति छिरौलिया की अध्यक्षता में सभी ने उनके निर्देश का पालन करते हुऐ योगासन किया सचिव अन्नू सरावगी, अपर्णा बिलैया, रूबी बहरे, पूजा बहरे, मेनका कंथरिया, मोहिनी सेठिया, राशि सुहाने, रजनी कनकने, कविता कनकने ने योग करके अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया और निरंतर आसन ध्यान करने संकल्प लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here