Follow Us

क्राईम से प्राईम इंडिया की और बढ़ते कदम श्री मद भागवत कथा महापुराण स्थल रतलाम जिला कलेक्टर एसपी महोदय ने किया दौरा

श्रीमद् भागवत कथा महापुराण ज्ञान गंगा विश्व प्रसिद्ध श्री मति जया किशोरीजी के मुखारविंद से ग्राम कनेरी जिला रतलाम में आयोजक परिवार निवेदक किशोर जी, मधु पाटीदार, कुमारी सोनू पाटीदार, सूर्या, श्रीमती सीताबाई – स्वर्गीय शंकर लाल जी पाटीदार ,रमेश चंद जी शकुंतलाबाई,कन्हैयालाल जी, लीलाबाई ,श्रीमती मीरा बाई स्वर्गीय लक्ष्मीकांत जी ,एवं समस्त सूर्या पाटीदार परिवार ग्राम कनेरी आयोजक परिवार। सहित सभी के प्रयास में कथा प्रारम्भ होने जा रही है इस अवसर पर एसपी श्री बहुगुणा एवं जिलाधीश कलेक्टर श्री सूर्यवंशी महोदय ने कथा श्रवण स्थल का निरीक्षण किया ।
कथा श्रवण करने वाले समस्त श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु गर्मी मे पानी की सुविधा बैठने कि व्यवस्था के साथ आवागमन के साधन पार्किंग स्थान । खाद्य सामग्री,भोजन , टी स्टॉल अन्य सुविधा हेतु जानकारी संचालक एवं कार्यकर्ता समिति के माध्यम से जानकारी हासिल कि गई। राकेश पाटीदार युवा मोर्चा समाज संघठन सचिव के साथ चर्चा में समिलित सेवा प्रदाता धर्म जागरण स्थल पर किसी तरह की परेशानी नहीं हो अतः आपराधिक लिप्त चोर गिरोह की धर पकड़ के लिए तैयार प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वयं सेवक को दी हे ।कार्यक्रम में कोई विघ्न उत्पन्न न हो इसलिए दिए निर्देश ।
भागवत भागवत महापुराण कथा आयोजन ग्राम कनेरी जिला रतलाम में पाटीदार परिवार के पावन संकल्प से कथा ज्ञान गंगा का भव्य आयोजन दिनांक 12 अप्रैल 2023 बुधवार से संपन्न होने जा रहा है जिसके अंतर्गत मां कली काल के सभी पुराणों में सर्वाधिक लोकप्रिय व पावन भागवत महापुराण कथा सैकड़ों वर्ष हिंदू समाज की धार्मिक सामाजिक और आलौकिक मर्यादाओं की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता रहा है। आज संपूर्ण विश्व में स्वार्थ और देश मे आपसी युद्ध छिड़ा हुआ है ऐसे में अलौकिक श्रीमद् भागवत कथा ही संपूर्ण विश्व की मानवता सुझाव एवं प्रेम का संदेश देकर वसुदेव कुटुंबकम की शाश्वत सनातन आस्था को शक्ति प्रदान कर रही हैं। महर्षि वेदव्यास द्वारा रचित इस ग्रंथ में सत्य और धर्म की रक्षा के लिए मानव की संपूर्ण शाश्वत सनातन भागवत कथा के उद्देश्य में धर्म-कर्म सत्य संस्कार आचरण एवं संस्कृति के प्रेम संदेश को श्रवण कर इस जीवन में धारण करने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम 12 अप्रैल बुधवार से 18 अप्रैल मंगलवार तक कथा का आयोजन रहेगा समय 11:45 से 3:45 तक प्रतिदिन रहेगा। 12 अप्रैल बुधवार को प्रातः 8:00 बजे आरती की जाएगी 18 अप्रैल 2023 मंगलवार को समापन किया जाएगा।

दौलतराम पाटीदार इंडियन टीवी न्यूज़ ब्यूरो ज़िला रतलाम मध्यप्रदेश

Leave a Comment