जौनपुर जनपद के मड़ियाहूं नगर में पुरानी सरकारी अस्पताल प्रांगण में नौ दिन श्री रामकथा, पुज्य राजेन्द्र जी महाराज द्वारा प्रारम्भ किया गया थाl आज उसका अन्तिम कथा रहा। कथा अनवरत नौ दिन चला और भक्त गण भारी संख्या में कथा का श्रवण किए। आज अन्तिम दिन कथा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह श्री मान् नंदराज जी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
श्री राम कथा के व्यवस्थापक, विनोद जायसवाल, आनंद जायसवाल, सचिन मोदनवाल,सिद्धार्थ मौर्य, अभय शर्मा ,आयुष जायसवाल, अरविंद चौरसिया, संजय जायसवाल जी और अनिल निगम उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आने वाले भक्तो का समाजसेवी विनोद जायसवाल ने आभार व्यक्त किया।
जौनपुर मड़ियाह ब्यूरो चीफ अंसारी की रिपोर्ट