श्री सनातन धर्म महावीर दल ने 11 जरूरतमंद परिवारों की लड़कियों की सामूहिक शादी करवाई

0
34

Ravinder Kumar Patiyala ITN:

समाना 2 जुलाई : श्री सनातन धर्म महावीर दल की तरफ से 11 जरूरतमंद परिवारों की लड़कियों की शादी करवाई गई! अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित इस शादी समारोह में मुख्यमंत्री भगवंत मान जी की धर्म पत्नी डॉक्टर गुरप्रीत कौर मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंची! संस्था के सरपरस्त बाबू रमेश गर्ग जी के नेतृत्व में आयोजित शादी समारोह में सभी कन्याओं का विधि विधान से शादी संपन्न कराई गई नवविवाहित जोड़ों को डॉक्टर गुरप्रीत कौर, मुख्यमंत्री की बहन मनप्रीत कौर, कैबिनेट मंत्री चेतन सिंह जोड़ा माजरा और उनकी पत्नी शरणजीत कौर, एसडीएम समाना चरणजीत सिंह अन्य गणमान्य लोगों ने आशीर्वाद दिया!
संस्था के प्रधान जानकी दास और सचिव रजत गोयल ने बताया कि उनकी संस्था के द्वारा अब तक 350 से अधिक जरूरतमंद परिवारों की वह शादी करवा चुके हैं!
और उन्होंने बताया कि आज की जाने वाली सामूहिक शादी मैं सभी लड़कियों को उनके घरेलू जरूरत का सारा सामान मोहिया करवाया गया है इस मौके पर मदन मित्तल, जीवन गर्ग, ठेकेदार प्रमोद सिंगला, CA अमित सिंगला, नगर कौंसिल के पूर्व प्रधान यशपाल सिंगला, गोपाल कृष्ण, हरजिंदर सिंह बेदी, विजय सिंगला, सुनील कुमार गर्ग, गौरव, पार्षद दर्शन मित्तल, प्रदीप गोयल, संजीव गोयल, संस्था के उप प्रधान जतिंदर गर्ग, मुकेश वर्मा, संजीव संजू, गौरव, अमित जिंदल, राजेंद्र कुमार, विजय गर्ग और संस्था के अन्य सदस्य हाजिर थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here