कलश यात्रा से श्रीमदभागवत कथा का शुभारंभ

0
18

अलवर। मुंडावर उपखंड के ऐतिहासिक गांव ततारपुर में आज श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा तथा भागवत पुराण की शोभायात्रा से हुआ। कलश यात्रा गांव के मुख्य मार्गो से होती हुई श्याम मंदिर कथा स्थल पर आकर सम्पन्न हुई।व्यवस्थापक महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया गांव ततारपुर में एक सप्ताह चलने वाली श्रीमद् भागवत कथा से पूर्व कलश तथा श्रीमद् भागवत पुराण की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं अपने सिर पर कलश लेकर नाचते गाते हुए चल रही थी। कलश यात्रा गांव के प्रमुख मार्गो से होते हुए श्याम मंदिर पहुंची। यहां पूजा अर्चना के उपरांत कलश यात्रा कथा स्थल पर पहुंचकर संपन्न हुई। पहले दिन कथा व्यास वृंदावन से पधारे आचार्य शिवशंकर ने श्रीमद् भागवत कथा महापुराण के महत्तम का श्रवण कराया। उन्होंने कहा कि जब अनंत जन्मों के हमारे पुण्य उदय होते हैं। तब हमें भागवत कथा श्रवण करने का अवसर प्राप्त होता है।भागवत कथा को पुराणों में प्रेत पीड़ा विनाशनी कहा गया है। जिसने जीवन भर पाप ही पाप किए हों।उस पापी का उद्धार भी भागवत श्रवण के द्वारा संभव है।इस दौरान सरपंच रविंद्र यादव,नरेश कुमार मिश्रा,अशोक वशिष्ठ, रणधीर चौधरी,राजु जांगिड़, रवि शर्मा,सोनु मिश्रा सहित बड़ी तादाद में ग्रामवासी मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-टिंकू सैन ब्यूरो चीफ अलवर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here