सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला शो बिग बॉस ओटीटी इन दिनों जबरदस्त फैंस का एंटरटेनमेंट करता दिखाई दे रहा है। इस शो में लगातार ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे है। हर हफ्ते का एविक्शन और घर के अंदर चल रहे बवाल से हर कोई ये जाने को बेताब है कि आखिर शो के नेक्स्ट एपिसोड में क्या होगा। से में सलमान खान का ये शो लोगो का पसंदीदा शो बना हुआ है। साथ ही मेकर्स इस शो से मिल रहे रिस्पांस को लेकर भी खुश है। वही लोगों के इस पसंदीदा शो को लेकर और शो को मिल रहे जबरदस्त रिस्पांस को देखते हुए मेकर्स ने बड़ा फैसला लिया है, जिसने बिग बॉस ओटीटी 2 को देखने वाली ऑडियंस को काफी एक्साइटेड कर दिया है। बता दे, सलामन खान के तीसरे वीकेंड के वार के दौरान इस शो की पॉपुलैरिटी के बारे में बात करते हुए खुलासा किया कि शो दो हफ्ते के लिए और एक्सटेंड होने वाला है। एक्सटेंड हुए इस शो को लेकर अब बड़ी खबर सामने आ रही है शायद शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री हो सकती है और वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर खबरे है कि सोशल मीडिया सेंसेशन और एक्ट्रेस आशिका भाटिया एक वाइल्ड कार्ड एंट्री कर सकती है। बता दे ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के घर में एंट्री करने वाली आशिका भाटिया सोशल मीडिया की काफी पॉपुलर पर्सनालिटी है साथ ही एक्ट्रेस ने अपने पर्सनल सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उनके पार्टिसिपेशन का हिंट भी दिया है। बता दे, सोशल मीडिया पर सामने आई पोस्ट के जरिये इस बात की पुष्टि होती है कि आशिका भाटिया सीजन की पहली वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बन सकती है और एक्ट्रेस ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ हाउस में अपनी ग्रैंड एंट्री करेंगी। वही रूमर्स के बीच आशिका ने सोशल मीडिया पर एक सीक्रेट पोस्ट शेयर किया है जिसमे उन्होंने लिखा- जिंदगी में बिग बदलाव आने वाला है! कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से दूर रहूंगी. दूसरी तरफ मिलते हैं आशिका ने बिग के बजाय बीजीजी लिखा, जो बिग बॉस ओटीटी 2 में उनकी एंट्री का सिग्नल देता है। बता दे, आशिका सोशल मीडिया के सबसे फेमस चेहरों में से एक है वही आशिका सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर होने के साथ साथ एक एक्ट्रेस भी है। बता दे, आशिका परवरिश-कुछ खट्टी कुछ मीठी में श्गुणवंत कौर अहलूवालियाश् का रोल प्ले कर घर-घर फेमस हुई थी। इसके अलावा उन्होंने फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में सलमान खान की बहन की भूमिका से लाखों दिल जीते थे। बिग बॉस ओटीटी का ये सीजन हर बढ़ते दिन के साथ और भी ज्यादा इंट्रेस्टिंग होता जा रहा हैं। जहां शो के कंटेस्टेंट जमकर मसाला देते नजर आ रहे हैं। यही कारण है की शो को दो हफ्ते के लिए एक्सटेंड भी कर दिया गया हैं। हालांकि बिग बॉस के घर में मौजूदा कंटेस्टेंट तो जमकर टीआरपी दे ही रहे थे, लेकिन अब घर में दो और धुरंधर वाइल्ड कार्ड एंट्री भी करा दी गयी हैं। जिसे देखने के बाद घरवालों के साथ-साथ दर्शकों के भी होश उड़ गए हैं।
दरअसल बिग बॉस ओटीटी का बीते दिन का एपिसोड काफी धमाकेदार रहा। जहां शो में यूटूबर एल्विश यादव और आशिका भाटिया बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट घर में एंट्री ले चुके हैं। इसी के साथ दोनों ही कंटेस्टेंट घर में आते के साथ ही धमाल मचाना भी शुरू कर दिए हैं। एल्विश जो अपने यूट्यूब वीडियो पर सबको रोस्ट करते रहते हैं, ऐसे में अब घर में आते के साथ ही एल्विश यादव ने घरवालों को भी रोस्ट करना शुरू कर दिया हैं। घर में आते के साथ एल्विश ने सबसे पहले अपने निशाने पर पूजा भट्ट और बेबीका धुर्वे को लिया हैं। एल्विश ने आते के साथ सबसे पहले अभिषेक मल्हान से गले मिले। इसके साथ ही एल्विश ने अभिषेक के साथ ढेरो बात-चित भी की। वही इस दौरान एल्विश यह कहते दिखे की इस घर में सब मेरी बहन है सिर्फ बेबीका और पूजा भट्ट को छोड़कर क्यों की बेबीका मेरी आंटी जी है और पूजा मेरी ताई जी। वाइल्ड कार्ड एंट्री के साथ ही इस हफ्ते होने वाले कैप्टेंसी टास्क में भी ट्विस्ट देखने को मिलेगा। जियो प्लेटफॉर्म ने एल्विश यादव और आशिका भाटिका की तस्वीरें भी शेयर की हैं जिसमें वह बिग बॉस ओटीटी 2 के स्पेशल रूम में नजर आ रहे हैं। इसी के साथ रिपोर्ट के अनुसार एल्विश और आशिका कैप्टेंसी टास्क के लिए सबसे पहले अविनाश सचदेव और मनीषा रानी को बुलाएंगे। बता दे की खबर तो यह भी सामने आ रही हैं की घर में जल्द ही एक और वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली हैं। जी हां ये कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि एक्स कंटेस्टेंट रही पलक पुरसवानी हैं। हालांकि पालक की एंट्री कब तक होती है यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला हैं। इसी के साथ श्बिग बॉस ओटीटी 2 में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाले एल्विश और आशिका पर सबकी नजरें हैं। आखिर ये शो में क्या करते हैं और किसे सपोर्ट करते हैं।